गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में एन एच 133 A पर सूढ्नी पूल के निकट अनियंत्रित होकर एक ट्रेक्टर देर रात नदी में जा गिरी ,ट्रेक्टर में चालक समेत दो और मजदूरों की दबकर मौत हो गई.दुर्घटना रात में हुई और लोगों को इसकी जानकारी सुबह मिली .पुलिस को सुचना दी गयी जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेक्टर को बाहर निकाला तो उसके नीचे तीन लोगों की लाश मिली ,तीनो में से दो लोग मेहरमा प्रखंड के इटवा और एक चालक कहलगांव का रहने वाला था,शवों को पोस्ट मार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।
