गोड्डा/विगत 12 वर्षों से स्वामी विवेकानंद अनाथ आश्रम में चली आ रही परंपरा को निभाते हुए पर गोड्डा एसपी शैलेन्द्र बर्णवाल की ओर से बच्चों के बीच मिठाइयां एवं फल देकर परिवार सहित खुशियां मनाए ।
परंपरा यह है कि 12 वर्षों से लागातार दीपावली काली पूजा पर मिठाइयां एवं फल जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा आता रहा है ,मानव सेवा के साथ उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एसपी शैलेन्द्र बर्णवाल ने अनाथालय के बच्चों के साथ आज अपनी खुशियां मनाई ।
उन्होंने बच्चों को बेहतर भविष्य गढ़ने का आशीर्वाद दिया साथ ही उन्होंने आश्रम की संचालिका बन्दना दुबे को उनके बेहतर कार्य के लिए उनकी प्रसंसा की और आगे भी मदद देने का आश्वासन दिया ।