Behind The Scene: अमित मंडल के चुनाव प्रचार के दौरान मुख्य चुनावी स्लोगन “इतिहास पुनः दोहराना है
फिर से कमल खिलाना है ”
को राघव मिश्रा ने ही अमित मंडल को दिए थे ,ज्ञात हो की अमित मंडल अपने चुनावी प्रचार के दौरान सोशल मीडिया का भरपूर सहारा लिया था ,उन्होंने अपने फेसबुक वाल के जरिये लोगों से पंच लाइन और स्लोगन मांगे थे और उसमे लिखा था की जिस स्लोगन को जनता के द्वारा सर्वाधिक लाइक मिलेंगे मैं उसे अपने चुनावी कैंम्पेन में उपयोग करूँगा ,और हुआ भी, चुनाव के दौरान काफी चर्चित रहा ये स्लोगन….
इतिहास पुनः दोहराना है
फिर से कमल खिलाना है
ने सर्वाधिक लाइक बटोरे और उनका यह स्लोगन चुनावी कैंम्पेन का हिस्सा बना ,राघव मिश्रा जिले के एक अनुभवी सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हैं ,और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी पकड़ है ।
