युवा विकास मंच ने मिट्टी के दिये जलाकर किया बिरसा को नमन ।
मैं हूँ गोड्डा (कार्यालय)
November 16, 2017
गोड्डा, ताजा खबर
435 Views
युवा विकास मंच ने मिट्टी के दिये जलाकर किया बिरसा को नमन । गोड्डा: बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर युवा विकास मंच के सदस्यों द्वारा मिट्टी के दिये जलाकर बिरसा मुंडा को नमन किया गया । स्थानीय कारगिल चौक स्थित सिद्धू कान्हु के प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम आयोजित कर भगवान बिरसा मुंडा को याद किया गया । मंच अध्यक्ष नितिन कात्यायन के नेतृत्व में जुटे सदस्यों ने सर्वप्रथम दीप जलाकर बिरसा को नमन किया व उसके बाद सभा का आयोजन किया गया ।

-
युवाओं को कात्यायन ने किया संबोधित
-
बिरसा मुंडा के जीवन पर डाला प्रकास
संबोधित करते हुए मंच अध्यक्ष ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि सिर्फ 25 वर्ष की आयु में ही देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बिरसा मुंडा सिर्फ इस राज्य अथवा देश के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के महानायक हैं । उन्होंने जिस अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी वो हम तमाम युवाओं के लिए अनुकरणीय है । आज भी समाज में ऐसी कई कुरीतियां बची हैं, कई तरह से आम लोगों का शोषण होता है, इनसब से हमें वीर बिरसा के तरह ही लड़ना होगा, तभी हम बिरसा के सपनों को साकार कर पाएंगे । कहा कि झारखंड में बिरसा मुंडा को भगवान की संज्ञा दी गई है, उन्होंने भी अपने जीवनकाल में धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चलाया था जिसकी फिर से आज के समय में जरूरत है । भोले भाले आदिवासी भाई बहनों को लोभ और लालच दिखाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है जो चिंता का विषय है । मौके पर मंच के युवाओं में जुगनू अली,अमित कश्यप, अभिषेक वत्स, अमित आनंद, सोहन पंडित, अमित बजाज, रंजीत कुमार, सहित कई युवा उपस्थित थे ।
2017-11-16