गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के एक गांव में दो आदिम जनजाति की युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। पीड़त लड़कियों के परिजनों ने सुंदर पहाड़ी थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि जब दोनों युवतियां बाजार जा रही थीं इसी दौरान पहले से घात लगाये दो युवकों ने उनके साथ जबरदस्ती की।
दोनों आरोपी गायछंद के रहने वाले हैं। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम खुर्शीद आलम है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
