पाकुड़ के हिरणपुर कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय से 10 वीं की दो छात्रा गायब हो गई है,गायब होने के बाद खबर मिलने पर परिजन आवासीय विद्यालय पहुँचे हैं लेकिन परिजनों में डर का माहौल बना हुआ है ,पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ।
पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड के घाघरजनी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से 10वीं कक्षा की दो छात्रा गायब हो गई हैं. दो छात्राओं के गायब होने के बाद छात्रावास के साथ साथ शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों छात्राओं के परिजन और जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी छात्रावास पहुंचे और वार्डन के साथ साथ शिक्षक से पूछताछ की.

जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने बताया कि छात्रावास से छात्राओं को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. कोई छात्रा बाहर निकलती है तो वार्डन और गार्ड की लापरवाही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है और दोनों छात्राओं की खोजबीन भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि थाने में लिखित शिकायत की गई है. वहीं, परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
आप समझ सकते हैं जिस आवसीय विद्यालय में अपने बच्चियों को अभिवावक पढ़ने के लिए भेजते हैं वहां से बच्चियां गायब होने लगे तो परिजनों पर क्या बितता होगा ,हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों हरकत में आ गया है लेकिन एक आवसीय विद्यालय से बच्चियों के गायब होने से परिजनों को किसी अनहोनी का डर सता रहा है ।