बसंतराय/बुधवार को बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत केवां पंचायत के रुपनी गांव में तीन बकरी चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तीनों बकरी चोर सीमावर्ती बिहार के भागलपुर एवं बांका जिला के रहने वाले हैं। बकरी चोर ऑटो पर सवार होकर आए थे और बकरी चुरा कर ऑटो से ले जा रहे थे। तीनों बकरी चोर की उम्र 13 से 20 वर्ष बताई जा रही है।
बताया जाता है कि बकरी चोर रवि कुमार ग्राम अमडीहा, थाना सनहौला, जिला भागलपुर और मो इकराम एवं मिथुन कुमार, ग्राम बैजनाथपुर, थाना धोरैया, जिला बांका (बिहार) का रहने वाला है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो संख्या बीआर 10 पीबी 6096 पर चोर सवार हो कर आए थे और एक बकरी को उठा कर ऑटो में डाल कर भागने का कोशिश करने लगा। उपस्थित ग्रामीणों ने इस नजारे को देखा तो संदेह हुआ और ऑटो को रुकवाने का प्रयास किया। तो देखा कि ऑटो में पहले से चार बकरा है।
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी रोशन कुमार को घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तीनों चोरों के साथ ऑटो को कब्जे में ले कर थाना चली गई।