आया कोर्ट का फरमान तो सड़क हो गई जाम ……
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बीएस 3 गाड़ी की बिक्री पर लगाई गई रोक के कारण शहर
में के सभी बाइक शोरूम में उमड़ पड़ी है ग्राहकों की भीड़ ,शोरूम वालों के द्वारा
बीएस 3 गाड़ी पर भारी छूट के कारण ग्राहक उमड़ पड़े हैं ,और तरह तरह की गाड़ियां
खरीदी जा रही है,सुप्रीम कोर्ट के अनुसार बीएस-3गाड़ियों की बिक्री एवं
रजिस्ट्रेशन आज यानि 31 मार्च तक ही दिया गया है जिस कारण ग्राहकों में गाड़ी
खरीदने को लेकर अफरा तफरी का माहौल है ,शहर में एक मात्र संताल परगना के सबसे
बड़े शोरूम होने के कारण सीमा वर्ती छेत्र बिहार के कई जिले से एवं झारखण्ड के
दुमका ,देवघर जैसे बड़े शहरों से गाड़ी खरीदने लोग पहुँच रहे है,सुबह से शोरूम
के बाहर लंबी कतारें खड़ी है ।अचानक आए निर्देशों के कारण मची हड़बड़ी में उमड़ी
भीड़ से यातायात व्यवस्था भी चरमरा सी गई है ,घण्टो से ट्रैफिक जाम से जूझ रही
है शहर की जनता ।
