अंग्रेजों भारत छोड़ो फिल्म का गोड्डा में आडिशन संपन्न !
स्वास्तिक प्रोडक्शन एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रसिद्ध निदेशक तनवीर दुर्रानी के निदेशन और बच्चाजी सूरज सिंह व पिंटू दुर्रानी के प्रोडक्शन में प्रस्तावित ऐतिहासिक हिंदी फीचर फिल्म “अंग्रेजो भारत छोड़ो” के लिए बुधवार को स्थानीय भतडीहा स्थित नगर भवन में ऑडिशन लिया गया। 80 वर्ष के उम्र में भी अंग्रेजों के दांत खट्टे करनेवाले वीर कुंवर सिंह के जीवन वृत्त पर आधारित फिल्म में अपने किस्मत आजमाने के लिए कोलकाता, जामताड़ा, देवघर, दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ एवं गोड्डा से बड़ी संख्या में युवक- युवतियों ने खराब मौसम के बावजूद पहुंचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके पूर्व ऑडिशन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, बच्चा सिंह जी, पिंटू दुर्रानी, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार विद्यार्थी, कला संस्कृति के जिला संयोजक सुरजीत झा, तालीम खान, अंजुम आलम, झूलन आलम एवं मो. रिजवान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
फ़िल्म के बारे में बताते हुए तीन हिंदी फिल्म सहित कई धारावाहिकों के सफल निर्माण कर चुके पिंटू दुर्रानी ने बताया कि वे इस फ़िल्म का निर्माण अर्थोपार्जन के लिए नहीं बल्कि अपनी जन्म भूमि के सबसे बड़े योद्धा सपूत बाबू वीर कुंवर सिंह के वीरगाथा को वैश्विक स्तर पर और खासकर युवाओं के बीच प्रसारित करने तथा बिहार व झारखण्ड के स्थानीय प्रतिभाओं को मंच और अवसर प्रदान करने के ख्याल से कर रहे हैं। बताया कि जमशेदपुर, हजारीबाग, पूर्णिया और गोड्डा आदि जगहों में टैलेंट हंट के पश्चात अब रांची और पटना के बाद पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की बारी होगी। कहा कि गोड्डा में प्रतिभा की कमी नहीं है। युवाओं के साथ साथ बच्चों ने भी अपने अभिनय से अचंभित किया।