मुख्यमंत्री भ्रमण कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय की छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराया जा रहा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुंदरपहाड़ी की वार्डन आभा कुमारी ने बताया कि इस माह के अंतिम सप्ताह में छात्राओं का भ्रमण कार्यक्रम कराने का निर्देश उपायुक्त से मिला है। इसके तहत ही खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसमें कबड्डी, नेटबॉल, बॉलीबाल, कराटा आदि सीखाया जा रहा है। इसमें छात्राएं भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है। छात्राओं को जूडो कराटे का भी प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।
