सांसद Nishikant Dubey ने गोड्डा में रेलवे का भूमि पूजन किया !
कहा दिसम्बर 2018 में रेल पर चढ़ के आऊंगा गोड्डा !
गोड्डा में आजादी के बाद ही से ही रेल मुख्य चुनावी मुद्दा रहा लेकिन आजादी के 70 साल बाद आज ये मुद्दा हकीकत में बदलने जा रहा है ,आज से लगभग 5वर्ष पूर्व गोड्डा हंसडीहा रेल परियोजना का शिलान्यास तात्कालिक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने गोड्डा कॉलेज के समीप किया था ,लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद आज गोड्डा के रामनगर में सांसद के हाथों रेलवे का भूमि पूजन हुआ साथ ही सांसद ने पूरे विश्वास के साथ वर्ष 2018 में ये परियोजना पूरी हो जाएगी और मैं खुद विधायक अमित मंडल के साथ हंसडीहा में चढ़कर गोड्डा आऊंगा !जमीन विवाद को निपटाते हुए रेलवे अपने लेट-लतीफी को छोड़कर अगर इस परियोजना को समय पर कर देती है तो ये अपने आप मे एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी !
