एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी मोहल्ले में पूनम देवी(पति श्रीकांत मंडल) को आज गिरफ्तार कर लिया गया ,छापेमारी में गई टीम को 60 पुड़िया गांजा मिला है ,जिसका वजन तकरीबन 200 ग्राम है !एसपी ने बताया कि अवेध रूप से तस्करी कर गांजे के व्यपार करने से शहर के युवा नशे का शिकार हो रहे हैं ,इसकी गिरफ्तारी के बाद शहर के युवा भी नशाखोरी से मुक्त हो पाएंगे ! साथ ही एसपी ने बताया की ऐसे किसी भी प्रकार के नशे वाली पदार्थ का जो अवेध रूप से कारोबार चला रहा है वो नपे जाएंगे और उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा !
एसपी राजीव रंजन ने बताया कि पूनम देवी भी अवैध रूप से गांजे का कारोबार करती थी और छोटे छोटे पुड़िया बनाकर उसे ऊंची कीमत में बेचती थी ,जिससे शहर के युवा नशे का शिकार होते जा रहे थे ! इस कार्यवाई से इसपर अंकुश लगेगा !
