दिन भर बरगलाते रही पुलिस,आरोपी ने खुद से किया था आत्मसमर्पण
मैं हूँ गोड्डा (कार्यालय)
November 16, 2017
गोड्डा, ताजा खबर
450 Views
पार्षद हत्याकांड के बाद से अपराधी को पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी ,मुख्य अभियुक्त फरार था, पुलिस ने अभियान जारी रखा था ,इस बिच डीआईजी भी पहुंचे थे लेकिन पुलिस की गिरफ्त में नही आया था अभियुक्त निखिल जीत !इधर आज दिन भर पुलिस ने बरगलाने का काम किया और भ्रमित करते रही ,लेकीन आरोपी ने खुद से किया था आत्मसमर्पण !

नही हुई थी धर दबोचने वाली कोई बात ,तेरह नवम्बर की शाम को वार्ड पार्षद के हत्या का मुख्य आरोपी निखिलजीत यादव आज सुबह नगर थाना में सरेंडर कर दिया था ! पुलिस उसकी निशानदेही पर बड़ी दुर्गा मंदिर के बगल में एक खंडहर नुमा घर गयी और हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर ली,जबकि बताया यह जा रहा था की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है ! दिन भर पुलिस कुछ भी कहने से इंकार करती रही, अंततः शाम में अभियुक्त को लेकर सी.जी.एम् के समक्ष प्रस्तुत करवा कर जेल भेजा गया !
गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया की आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है ! क्लिक कर देखें वीडियो
2017-11-16