जिला पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल के निर्देशन पर पथरगामा थाना क्षेत्र कसियातरी संथाली टोला में अवैध रूप से चल रहे देशी शराब निर्माण की फैक्ट्री को जिला पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने छापामारी कर शिवचरण बास्की एवं सोनेलाल बास्की के घर से लगभग 150 जावा महुआ एवं चूल्हा को नष्ट किया शिवचरण बास्की एवं सोनेलाल बास्की अपने घर से फरार है।

दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।