गोड्डा -दुमका मुख्य मार्ग एन.एच 133 में पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के चामुडीह गाँव के पास देवघर से गोड्डा आ रही स्टार बस को सामने से आ रही पिक-अप गाडी रगड़ते हुए निकल गयी जिस कारण बस के दाहिनी तरफ बैठे कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन इलाज़ के दौरान ही कुंती हेम्ब्रम(17) की मौत हो गयी. बाँकी 4 घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. सभी यात्री अलग-अलग जगहों के थे जिसमे 2 लोग आसनसोल (प.बंगाल) के है. पुलिस मामला को दर्ज कर जांच में जुट गई है
