नेटबॉल संघ के तत्वावधान में रविवार को गांधी मैदान में चयनित खिलाड़ियों का दस दिवसीय नेटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हुआ। शिविर का उद्घाटन नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जो चयनित खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे है। वे दस दिन खूबजोर मेहनत करें। तब ही आगामी दिनों में होने वाले प्रतियोगिता में अपने जिला का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियो और कोच को शुभकामनाएं भी दी। संघ के सचिव गुंजन झा व कोच मोनालिसा कुमारी ने बताया कि अंडर-19 में 24 खिलाड़ी, अंडर-16 बालक में 24 खिलाड़ी शामिल है। ये खिलाड़ी दिल्ली व बिहार में होने वाले प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अरूण साहा, एसआई सलीम खान, मुजीब आलम, ललन कुमार लड्डू, मनोज कुमार, प्रियांशु, प्रिंस राज, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
