गोड्डा :सदर प्रखंड के साकेतपूरी मोहल्ले में रहने वाले भाजपा नेता सह सांसद निशिकांत दुबे के प्रतिनिधि नरेंद्र चौबे के साथ पड़ोसियों ने हाथापाई कर दी ,मामला गोबर को चारदीवारी में ठोंकने से बढ़ा ,मोहल्ले के ही किसी महिला के द्वारा उनके चारदीवारी में गोयठा ठोंक दिया गया था जिसको लेकर सांसद प्रतिनिधि ने बताया की मैं घर पर नही था ,गोबर ठोंकने पर मेरे बेटे के द्वारा मना किया गया था लेकिन उनलोगों ने नही माना ,मेरे बेटे के साथ काफी बहस भी हुई थी लेकिन मेरे घर आने के बाद दो लोगों ने आकर मारपीट किया ,और मेरा चश्मा और घर में रखी कुर्शी भी तोड़ दिया !
इस मामले को लेकर आरोपी के परिजन ने बताया की गोबर को किसी और महिला ने दीवार में ठोका था,चौबे जी ढभिया से मारने आये थे,और महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे !
मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हो गई है ,और दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है !अशोक गिरी नगर थाना प्रभारी
इधर नगर में चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है ऐसे में इस घटना से एक नेता की छवि पर आखिर किस प्रकार का क्या असर हो सकता है ?यह समझना भी कठिन होगा !