नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डडू मंडल ने इस जीत को पूरे शहर के आवाम की जीत बतायी है। उन्होंने मैं हूँ गोड्डा के संवाददाता से खास बातचीत के दौरान कहा कि ये मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं है।.पूरे शहर के आवाम जनता की जीत है। शहर के लोगों ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने ने अपने इस जीत का श्रेय अपने समर्पित कार्यकर्ता को दिया है। कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं ने मुझे विकट परिस्थिति में भी मेरा साथ नहीं छोडा। जो भी मुझे हासिल हुआ है उनकी वजह मेरे कार्यकर्ता ही है। उन्होंने कहा कि गोड्डा शहर की जनता ने राष्ट्रीय पार्टियों समेत क्षेत्रीय पार्टियों को तमाचा मारा है। पार्टी के नेताओं को बता दिया कि यहां पर व़ट जनता को देना है न कि किसी राजनीतिक पार्टी को। भाजपा के विधायक व नेताओं ने इस चुनाव को जीतने के लिए काफी षड्यंत्र रचे थे। पार्टी इतना नीचे गिर कर जातिवाद पर आ गयी थी। लेकिन यहां की जनता ने जात पात से छपर उठकर उन्हें वोट किया है।
अभिषेक राज