पोड़ैयाहाट प्रखंड के लीलादह गांव एंबुलेंस सेवा से जुड़ा !
मैं हूँ गोड्डा (कार्यालय)
November 15, 2017
गोड्डा, ताजा खबर, पोडैयाहाट
676 Views
पोड़ैयाहाट प्रखंड के लीलादह गांव एंबुलेंस सेवा से जुड़ा !
पोड़ैयाहाट प्रखंड के लीलादह पंचायत झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर एंबुलेंस सेवा से जुट गया। बुधवार को विधायक प्रदीप यादव ने आदर्श ग्राम योजना के तहत लीलाधर पंचायत के समिति के अध्यक्ष को एंबुलेंस की चाभी सौंपी । लीलाधर पंचायत आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित है। एंबुलेंस सेवा से लीलाधर के अतिरिक्त माधुरी डांडिया आदि पंचायतों को भी लाभ मिल सकेगा।
2017-11-15