मैं हूँ गोड्डा की एक पहल
जब मैं हूँ गोड्डा के टीम को जानकारी मिली कि महागामा विधानसभा का एक व्यक्ति जिसका इलाज रांची के मेदांता अस्पताल में हो रहा जिसको मुख्यमंत्री राहतकोश के तरफ से 250000 रुपये इलाज के लिये अनुसंशा किया गया था लेकिन इलाज में 390000 खर्च हो गया 150000 रुपये के कर्ज में दबकर भटक रहा था परिजन इस कारण मरीज को अस्पताल से छुट्टी नही दी जा रही थी,बंधक के रूप में बीमारी को रखा गया था

इस बात की जानकारी मिलते ही मैं हूँ गोड्डा.Com ने खबर लगाई थी,खबर लगने के बाद महागामा विधायक अशोक भगत को इस बात की जानकारी मिली !
विधायक अशोक कुमार को सारी बातों से अवगत कराते हुए मरीज की छुट्टी के लिए टीम प्रयासरत हो गई !
विधायक अशोक कुमार ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये स्वास्थ मंत्री एवं मुख्यमंत्री सचिव तथा अस्पताल प्रबंधन से बात की और बताया कि जल्द ही मरीज को छुट्टी मिल जाएगी !एवं मरीज को हर तरह की मदद की जाएगी !