लोग ताजमहल-तेजोमहल अौर गौरक्षा पर तो इतनी गम्भीरता से बाते छौंकते हैं कि अगर सामने वाला सहमत ना तो शायद उस से लड ही जायें। लेकिन एक 13 साल लडका कमलेश जो इतना ज्यादा नशे की लत से पीड़ित की उसे माँ से ज्यादा प्यारा नशा लगता है उसके हम मीम बना कर मजे लेते है अौर खुश होते हैं।
जिस बात को गम्भीरता से लेना चाहिये वो तो हमे शायद समझ ही नही आती बाकि फालतू के गोबर मे जितने मर्जी पत्थर फेंक लो। लानत है।#कलुआ