नई झारखण्ड सरकार गठन के ठीक बाद लगी योजना एवं वित्तीय विभाग के भुगतान में लगी रोक को हटा लिया गया है,अपर सचिव ने नोटिफिकेशन जारी कर ट्रेज़री पर लगे रोक को हटा लिया है ,साथ ही मोबिलाइजेशन एडवांस पर रोक जारी रहेगा ।
बताते चलें कि झारखण्ड सरकार गठन के ठीक बाद सरकार का खजाना खाली होने के कारण एवं सभी योजनाओं की जांच के साथ साथ भुगतान पर भी रोक लगा दी गई थी ,जिसे आज से हटा दिया गया है ।