झारखण्ड:दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार ने किया गाइडलाइन में बदलाव ,अब हो सकेगा मंत्रोच्चार ।
मैं हूँ गोड्डा (कार्यालय)
October 21, 2020
Sliders, ताजा खबर
1,321 Views
- राज्य सरकार ने पूजा को लेकर दिशा-निर्देशों में बदलाव किया ।
- पहले 7 लोगों के साथ पंडाल के भीतर पूजा करने की अनुमति दी गई थी, इसे बढ़ाकर 15 लोगों की अनुमति दी गई है। यानी अब पंडाल के अंदर कुल 15 लोगों को एक साथ पूजा करने की इजाजत होगी। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
- मंत्रोच्चार के लिए लाउडस्पीकर की अनुमति दी गई है। केवल 55 डेसिबल तक लाउडस्पीकर से मंत्रोच्चार किया जा सकेगा। इसके अलावा किसी प्रकार का प्री-रिकॉर्डेड ऑडियो बजाने की अनुमति नहीं होगी।
गोड्डा ताजा खबर झारखण्ड दुर्गा पूजा गाइडलाइन राज्य सरकार 2020-10-21