मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा बुधवार को आयोजित की गयी। पहली पाली में हुए मैट्रिक की परीक्षा में संस्कृत विषय की परीक्षा ली गयी। यह परीक्षा पूरे जिले में शंातिपूर्ण संपन्न हुई। जिले के कुल 31 केन्द्रों पर परीक्षा ली गयी। इसमें कुल 14345 परीक्षार्थियों में से 14021 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वही 324 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली में हुए इंटर की परीक्षा में रसायन विज्ञान व गृह विज्ञान की परीक्षा ली गयी। जिसमें इंटर कॉलेज महागामा में कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। जिसका रोल कोड 45009 के रोल नंबर 10115, 10130 व 10245 शामिल है। इसमें कुल 6566 परीक्षार्थी में से 6438 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इसमें 128 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिदानंद द्विवेंदू तिग्गा ने दी।