सेमिफाइनल के पहले दिन सभी विकेट खोकर बनाया स्कोर
जिला क्रिकेट एसोशिएसन के तत्वावधान में शनिवार को ए डिवीजन क्रिकेट मैच का पहला दिन का सेमिफाइनल खेला गया। जिसमें रिलायंस क्रिकेट क्लब व ब्लाक इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच टॉस हुआ। जिसमें टॉस जीतकर रिलायंस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने की ठानी। जिसमें पहले इनिंग में रिलायंस की टीम ने सभी विकेट खोकर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसमे मो आज़ाद आलम 71 रन, सौरभ सिंह 36 रन और अभिषेक ने 27 रन अपने बल्ले से लिदए। जवाबी पारी खेलने उतरी ब्लॉक इलेवन क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 127 रन बनाया। जिसमे रोहित कुमार 42 रन, अजय कुमार 32 रन और नितेश यादव 13 रन बनायें। संघ के उपाध्यक्ष अनुज सिन्हा ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों को पहली पारी में 60-60 ओवर तथा दूसरी पारी में 30-30 ओवर खेलने को मिलेगा। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की की भूमिका अजित कुमार व शंकर दास ने निभाई। वही स्कोरिंग के रूप में आकाश गौतम ने की। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष एच एम बोदरा, मिर्जा सब्बीर हुसैन, मुकेश मंडल, मो किरमान अंसारी, विनीत कुमार, अंजन,सनोज कुमार प्रीतम, विक्की आदि मौजूद थे।