स्वक्ष होटल के प्रतियोगिता में होटल आहार को मिला दूसरा स्थान
पहले स्थान पर होटल राज दरबार
तृतीय स्थान पर होटल अतिथि
गोड्डा :नगर पंचायत गोड्डा की तरफ से स्वक्ष होटल प्रतोयोगिता में सबसे स्वक्ष रखने वाले होटलों को सम्मानित किया गया जिसमे नगर पंचायत की जांच टीम ने पाया की गोड्डा नगर पंचायत स्थित तीन होटल मालिकों ने अपने होटल को सबसे साफ़ सुथरा बनाकर रखने में अपना योगदान दिया है ,जांच टीम के निरिक्षण के बाद शहर के तीन होटल मालिकों नगर पंचायत पदाधिकारी के द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमे होटल राज दरबार को प्रथम ,होटल आहार को द्वितीय एवं होटल अतिथि पैलेस को तृतीय स्थान मिला !प्रसस्ति पत्र देने के बाद सभी तीनो होटल मालिकों को नगर पंचायत पदाधिकारी के द्वारा विशेष धन्यवाद दिया गया !