गोड्डा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड्डा-भागलपुर सड़क पर डुमरिया के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार आलोक सिंह (32) की मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के लालपुर का रहनेवाला था। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से गोड्डा से पंजवारा की ओर जा रहा था। इसी दौरान डुमरिया के पूर्व बरन मैदान के समीप संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल सड़क पर जा गिरा। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दुमुुुही चौक पर आलोक की पान दुकान है।
