ज्ञानस्थली हमेसा गरीबों असहाय लोगों के लिए करते आ रही ऐसी सेवा ,सप्ताहव्यापी चल रहा सामाजिक सरोकार कार्यक्रम !
विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर अपने सप्ताहव्यापी सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के प्रशासक समीर दुबे ने अत्यंत गरीब एवं वंचित पहाड़िया परिवारों की सुध लेते हुए गुरुवार शाम कम्बल, ऊनि वस्त्र, फल व अन्य खाद्य पदार्थो का मुक्त हस्त से वितरण किया।

उन्होंने चेबो तेतरिया, तेलो, गैर सिंगला, खेपाडीह, तेतरिया आदि का दौरा कर उक्त आवश्यक सामग्रियों के अलावा बच्चों के बीच बिस्कुट, चॉकलेट व स्लाइस ब्रेड का भी वितरण किया।

इस पुनीत कार्य में विद्यालय परिवार के कुमार आनन्द एवं प्रमोद कुमार के अलावा स्थानीय सुनील पहाड़िया ने सहयोग किया। श्री दुबे उक्त गांवों की दुर्दशा से जहां द्रवित हुए वहीं उनके अनुशासन व ईमानदारी से बेहद प्रभावित हुए।
आज हमे इस बात का एहसास हुआ कि सचमुच कहीं- कहीं गरीबी में भी अमीरी है,कम्बल बांटने के क्रम में (इस कपकपाती ठंड में) हमने देखा की किस तरह पहाड़िया लोग आज भी दुःख और तकलीफ में जीते हैं !किसी के दुःख में सहारा बनना हमारा कर्तव्य है : समीर दुबे