मिशन चौक के रहने वाले युवक बाबुल आनंद का धनबाद के स्टेशन बस स्टैंड से अपहरण। बाबुल आनंद के पिता नरेंद्र कुमार गुप्ता गोडडा में ही कृषि विभाग के कर्मचारी है। बाबुल टाटा मेडिकल कॉलेज में पढता है। 21 नवंबर को वह गोडडा बस स्टैंड से आर्शिवाद बस पकड कर टाटा जाने के लिए निकला था।
धनबवाद से रिपोर्टिंग !