…उक्त बातें सांसद निशिकांत दुबे ने आज गोड्डा स्थित पॉवर स्टेशन में डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन के उद्घाटन के दौरान कही ,गोड्डा जिले को बिजली धनकुंडा स्थित एन टी पी सी के ग्रिड से सप्लाई की जाती थी जो लगभग 35 किलोमीटर की दुरी पर है .लगातार शट डाउन की समस्या से रूबरू होते जनता की परेशानी को देखते हुए सांसद की पहल से राज्य सरकार ने 35 किलोमीटर की लाइन को डबल सर्किट लाइन से जोड़ने का काम किया जिसक की आज सांसद निशिकांत दुबे ,गोड्डा विधायक अमित मंडल एवं उपायुक्त किरण पासी ने संयुक्त रूप से किया ,उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अभी कुछ हद तक बिजली की समस्या से जनता को निजात मिल जाएगी .वहीँ विधायक अमित मंडल ने कहा कि डबल सर्किट से आधी परेशानी तो दूर हो जाएगी और आने वाले दिन में जब गोड्डा जिले के अपने पॉवर ग्रिड जो निर्माणाधीन है उससे बिजली मिलेगी तब जाकर यहाँ के लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी
जबकि सांसद से बिजली समस्या पर हमने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो ऐसे नेता हैं जो जनता को बरगलाना नहीं चाहते .इस डबल लाइन से महज 16 से 17 घंटे बिजली मिल सकती है 24 घंटे नहीं .और यहाँ की जनता को 24 घंटे बिजली चाहिए तो बिल का भुगतान करना सुनिश्चित करें .क्योंकि सरकार के पास इतना पैसा नहीं है कि वो जनता को सब्सिडी पर बिजली 24 घंटे उपलब्ध करा सके ।।