गोड्डा: जिला पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल को मिली गुप्त सूचना एवं निर्देशन पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।विशेष टीम के द्वारा छापामारी कर महागामा थानांतर्गत भाँजपुर के धार्मिक स्थान से कुल 09(नौ) लोगो को पकड़ा गया, जो सभी गुजरात के आनंद जिला के रहने वाले बताये जाते हैं, ये दिनांक-10-03-2020 को जमात पर धार्मिक प्रचार के लिए आये थे। जिसके संबंध मे कहा जा रहा है सभी तबलीग जमात से जुड़े हुए है।
महागामा के भाँजपुर के एक धार्मिक स्थान में छुपे हुए थे। सभी लोगो का मेडिकल जांच करा कर उनके ब्लड सैम्पल को जांच हेतु भेजा गया है तथा इन्हें QUARANTINE CENTER में रखा गया है। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
