महगामा संवादाता/महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक स्थित प्लास्टिक दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई,जिसमे तकरीबन तीन लाख का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । वहीं ग्रामीण व आसपास के लोगों के द्वारा घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

घटना के सबंध में पूछे जाने पर गृह स्वामी जमाल अंसारी ने बताया कि हर दिन की तरह वोअपनी दुकान को बढ़ा कर अपने घर चले गए थे, 5:30 बजे सुबह के करीब पड़ोस के आदमी के द्वारा उन्हें फोन पर सूचना दी गई।
जब उन्होंने आकर देखा तो उनका हार्डवेयर दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था।

हालांकि 1 घंटे के बाद ईसीएल की दमकल और महागामा प्रशासन पहुंची तबतक दुकान में लगी आग पर नियंत्रण पा ली गयी थी ।
◆हो सकता था बड़ा हादसा,लोगों में आक्रोश।
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट शर्किट है,क्योंकि मोहनपुर गांव एवं चौक चौराहे पर 11 हजार वोल्ट का तार काफी जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है,इसको लेकर विभाग को कई बार जर्जर तार बदलने की सूचना दी गई लेकिन विभाग के द्वारा बिजली विभाग की और से लापरवाही की जाती रही और आज यह घटना हुई ,इस कारण लोगों में आक्रोश भी देखी गयी।ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय पर आग पर काबू नही कर पाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था ।