नगर थाना क्षेत्र के बेलडिहा गांव में सोमवार की देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार तुक्का गांव निवासी दिनेश सोरेन (30 वर्ष) ने पारिवारिक कलह में आकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआई बबन उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जाता है कि मृतक अपने भाभी के घर आया हुआ था। घटना रविवार के देर रात की है। पुलिस के डर से किसी ने इसकी सूचना बाहर होने नहीं दी। इधर पुलिस ने तत्काल यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
