झारखंड अधिविद्य बोर्ड के द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में सोमवार को आयोजित की गयी। खैरियत रिपोर्ट के अनुसार पहली पाली में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में एक छात्र नर्मदा देवी बालिका उच्च विद्यालय ठाकुरगंगटी में एक परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। मैट्रिक में समाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गयी है। इसमें कुल 17344 परीक्षार्थी में 16960 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 384 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गयी। इसमें समाजिक विज्ञान एंव बिजनेस की परीक्षा ली गयी। कुल 2738 परीक्षार्थियों में 2686 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
