गहमा-गहमी के बीच दुमका एस.पी ने किया पद भार ग्रहण! पिछले तीन दिनों से चल रहे गोड्डा में सियासी गर्माहट के बीच आज गोड्डा समाहरणालय में दुमका के एस.पी मयूर पटेल ने गोड्डा एस.पी के प्रभारी के रूप में पद भार ग्रहण किया. इस अवसर पर निवर्तमान एस.पी को विदाई और नए प्रभारी का स्वागत करने के लिए जिला पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. निवर्तमान पुलिस अधीक्षक के चेहरे पर उदासी नज़र आ रही थी. विदाई सभी चाहते है लेकिन ऐसी विदाई शायद कोई नहीं!
गोड्डा की जनता को सबसे पहले शुभकामनाएं ,पुलिस हमेसा जनता के साथ है और हमेसा रहेगी ,जनता को किसी भी प्रकार से समस्या आने पर जिला प्रसाशन से सम्पर्क करें !
मयूर पटेल_एस.पी_प्रभारी (गोड्डा )