जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार झा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी एई व जेई की बैठक आयोजित की गयी। इसमें समाजयोजन पर चर्चा किया गया। साथ ही बेंच डेस्क को लेकर सभी प्रखंडों की स्थिति प्रखंडवार से रूबरू हुए। उन्होंने पाया कि समायोजन व उपयोगिता प्रमाण पत्र की सबसे खराब स्थिति सुंदरपहाड़ी की है,जहां पर समाजयोजन में काफी अधिक राशि अटकी हुई। यहां के बीईईओ व जेई को निर्देश दिया गया। इस दौरान बिजली वायरिंग की स्थिति पर भी प्रखंडवार चर्चा की गयी। जिसमें प्रखंडवार बिजली वायरिंग के गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया। इस मौके पर वरीय अभियंता रघुवंश कुमार सिन्हा, एई प्रवीण गौरव मौजूद थे !
