झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गोड्डा में आयोजित रणधीर वर्मा ट्रॉफी सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वार्टरफाइनल मैच आज गुरुवार को गोड्डा के स्थानीय गांधी मैदान में पोड़ैयाहाट विधायक श्री प्रदीप यादव नें दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आज का मैच देवघर बनाम हजारीबाग के बीच खेला गया।
देवघर नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50ओवर में आठ विकेट खोकर 294 रन बनायें। जिसमें राहुल चौधरी 103 रन, राघव सरनम 76, आनंद अभिषेक 67 रन बनायें। जवाबी पारी खेलते हुए हजारीबाग की टीम नें 29.5ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 103 रन ही बना पायें। जिसमें मनिकांत 23, रितेश रितुराज 10 रन बनायें और यह मैच देवघर नें 191 रनों से जीता। ऑब्जर्वर में सिद्धार्थ राज सिन्हा, अंपायर में मनोरंजन कांजीलाल,धर्मेन्द्र कुमार वही स्कोरर में सौमित सामंता नें निभायी।
उपस्थित सदस्यगण-इस मौके पर मिर्जा सब्बीर हुसैन,अमित बोस,मो. साबिक,बसंत झा,किरमान अंसारी,संजीव कुमार,सनोज कुमार,दिव्यप्रकाश आदि मौजूद थे।