मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपूर गरबन्ना के मुख्यमार्ग पर सोमवार की शाम ट्रैक्टर से कूचलाकर एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जानकारी के अनुसार हरिपुर गरबन्ना के संथाली टोला निवासी रामलाल मुर्मू(35 वर्ष) सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान परसा की ओर से आ रही ट्रैक्टर ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मौका का फायदा उठा कर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। उसके मौत के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर शव को अपने कब्जे में लिया साथ ही उस वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है।
