गोड्डा मुफसिल थाना के चिलौना गाँव में आज सुबह आंगनबाड़ी जा रहे बच्चों ने पुलिया के पास एक थैला देखा जिसे खोल कर वे सभी देखने लगे की एक विस्फोट हुआ जिसमे एक लड़का की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. २ बच्चियों में एक का हाथ उड़ गया और दूसरे को भी जख्मी कर दिया. आवाज़ सुन कर गाँव वाले भागे और दोनों बच्चियों को सदर अस्पताल पहुँचाया. जानकारी होने पर एस.डी.पी.ओ अभिषेक कुमार अस्पताल पहुंचे. बाद में दोनों बच्चियों को भागलपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
