स्कूलों में पठन पाठन व्यवस्था अच्छी हो,स्कूल का संचालन नियमित हो इसके लिए उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने नई योजना बनायी है। इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रभारी एडीपीओ शंभु दत्त मिश्रा के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले भर में स्कूल अनुश्रवण के लिए लगाए गए सीआरपी को स्कूल के अनुश्रवण के दौरान अपने टैब से वीडियो क्लिप बनाएंगे। जिसमें स्कूल का नाम, बच्चे, शिक्षक औ अंतिम में सीआरपी अपनी तस्वीर लेंगे। इस वीडियो क्लिप के जांच के लिए डीआरडीए में एक अलग टीम नियुक्त की गयी है। जो अट्रेंडम तरीके से किसी प्रखंड के वीडियो क्लिप की जांच करेंगे। अगर इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरती गयी तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी। लगातार हो रहे जांच में स्कूल में बदलाव नजर नहीं आया तो सीधे स्कूल पर भी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि जिले में कुल 127 सीआरपी संकुल साधन सेवी है। उन्हें परियोजना द्वारा पूर्व में ही टैब उपलब्ध कराया गया है।
