गोड्डा समाहरणालय मुख्य द्वार के सामने अनुसचिवीय कर्मचारी संघ जिला इकाई ने धरना दिया और आज से 18 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल का आगाज कर दिया है. वेतन में अनियमितता और 2014 में बनी कमिटी की अनुसंसा के बावजूद छलावा होने के कारण मजबूरन ये कदम उठाना पड़ा है. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मो.मुजाहिद ने बताया की झारखण्ड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) के तत्वाधान में इस हड़ताल का आगाज़ किया गया है जो मांगों की पूरी होने के बाद ही ख़त्म होगी. आज सभी हड़ताली कर्मचारियों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन व्रत धारण करके हड़ताल किया. कल से सभी कर्मचारी मंदिर,मस्जिद व् अन्य धार्मिक जगहों पर पूजा इबादत करेंगे ताकि सरकार की नींद खुल सकें!!
