आज सुबह सुबह रौतारा चौंक स्थित टी.ओ.पी के पास तेज रफ़्तार से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर नाले मे पलट गई ,इस दुर्घटना में जान माल की कोई छति नही हुई है ..लेकिन चौंक पर लगे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा बाल बाल बच गई प्रतिमा से तकरीबन 10फिट की दुरी पर ही ट्रक नाली में फंस गई जिससे नेता जी की प्रतिमा ध्वस्त होने से बच गई ।दुर्घटना का कारण ट्रक चालक को नींद आ जाना बताया जा रहा है ,जिससे की चालक गाड़ी को मोड़ न सका और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।
अक्सर इस जगह पर देर रात तक पुलिस के द्वारा ट्रक वालों से उगाही करते देखा जाता है …