पथरगामा: पथरगामा मेन बाजार चौक पर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया। सी.ओ राजू कमल के आदेश पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का कार्य JCB के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया, पथरगामा मुख्य चौक पेट्रोल टंकी से BSNL टावर तक दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने कार्य चालू किया गया है,हाल ही में जिला मुख्यालय में भी चला था अतिक्रमण हटाने का काम !
