गोड्डा जिले के देवदांड़ थाना अंतर्गत सुंडमारा गांव में महज एक कटहल के लिए भाई ने भाई की जान ले ली। घटना देर शाम की है जब गोबिंद महतो अपने बगीचे से कटहल तोड़कर घर आ रहा था तब उसके चचेरे भाई ने कहा कि उसे कटहल चाहिए। गोबिंद द्वारा इंकार किये जाने के बाद चचेरे भाई से विवाद बढ़ता गया और नौबत मारपीट तक आ गयी। गोबिंद के भाई और भतीजे ने गोबिंद को इतना इतना मारा कि गोबिंद की मौत हो गयी जबकि गोबिंद की पत्नी और बेटे चोटें आई है जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इन बातों की जानकारी गोविन्द महतो की बहु ने दी.
