पुलिस प्रशासन ने बदले की भावना से मुझे प्रताड़ित किया: अमित मंडल
सांसद से टकराव का सवाल ही नहीं, सम्बन्ध पहले जैसे मधुर है:अमित
गोड्डा विधायक अमित मंडल आज रांची से गोड्डा पहुंचे. पिछले दिनों उनके और पुलिस अधीक्षक के बीच जो ताना-तानी हुई थी और जिसके फलस्वरूप गोड्डा के पुलिस अधीक्षक का तबादला हो गया उस प्रकरण के बाद आज वो अपने आवास में प्रेस वार्ता किये और अपने पक्ष को रखा!
जनप्रतिनिधि और प्रशासन में टकराव का मुख्य कारण जनता की आवाज को मेरे द्वारा बार-बार उठाना था शायद ये उनको नागवार गुजरा! बालू का अवैध उत्खनन और लूट काण्ड की जांच में सही प्रगति नहीं होना ये कमजोरी को मेरे द्वारा बताना भी कारण रहा!
गोड्डा कॉलेज के प्रोफ़ेसर और एस.डी.ओ के बिच हुए विवाद पर उन्होंने बताया अभी पूरी जानकारी मिली नहीं है लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए!
सांसद से कोई विवाद या टकराव नहीं: अमित मंडल
विधायक ने इस बात को भी स्पष्ट किया की सांसद निशिकांत दुबे से मेरी कोई टकराव नहीं है और ना ही उनसे कोई विवाद है. भाजपा कार्यकर्ता अगर सोशल मीडिया में कुछ पोस्ट करता है तो इसकी शिकायत जिलाध्यक्ष से करूँगा लेकिन लिखने वाला भाजपा का नहीं है तो सबों को लिखने की आज़ादी है. सांसद के साथ मिलकर काम करने से विकास में गति आयी है!
इस प्रेस वार्ता से विधायक ने कहीं न कहीं इस बात को समझाने का प्रयास किया की “छोटा बच्चा समझ कर मुझको ना समझाना रे……..