गोड्डा प्रखंड के मछिया सिमड्डा पंचायत के भद्राय गाँव के मध्य विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से करीब 100 बच्चे बीमार हो गए. मध्यान भोजन करने के बाद ही बच्चों को उलटी होनी शुरू हो गयी. जानकारी मिलते ही अभिभावक विद्यालय पहुंचे और अपने-अपने बच्चों को बाइक, ऑटो और मैजिक गाडी में लाद कर अस्पताल पहुंचाए! बाद में अस्पताल से एम्बुलेंस भी भेजा गया. फिलहाल बच्चों की स्थिति ठीक है लेकिन ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. सुचना मिलने पर सौरभ सिन्हा(एस.डी.ओ) और अभिषेक कुमार(एस.डी.पी.ओ) भी बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे
