जिला मुख्यालय में सड़क किनारे छोटे दुकानदारों पर मंगलवार को प्रशासन का डंडा चलेगा। शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। एसडीओ नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए माइक से प्रचार प्रसार व नोटिस भेज कर दुकानदारों को आगाह कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा सुबह से ही जेसीबी के साथ मेन बाजार होते हुए बायपास में लगे अतिक्रमण को हटाएगा। इधर अतिक्रमणकारियों में इसको लेकर हड़कंप मच गया है। नोटिस के मुताबिक मेला मैदान, हटिया चौक आदि में दुकान लगाने की सलाह दी गयी है। कुछ दुकानदार मेला मैदान में जगह छेकने के लिए सक्रिय है। जो मेला मैदान में बांस का खंभा लगा चुके है।
