आर्थिक बंदी का दूसरा दिन! प्रशासन ने किया फ्लॉप, नेता ने बताया सफल!
झाविमो द्वारा आहूत 11 और 12 जून को आर्थिक बंदी के दूसरे दिन आज प्रदीप यादव अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ई.सी.एल की ढुलाई बंद करने को जा रहे थे की पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाही करते हुए झाविमो के नेता सह पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के साथ उनके समर्थकों को हिरासत में लेकर गोड्डा गांधी मैदान के इनडोर स्टेडियम में रखा.
प्रदीप यादव ने इस आर्थिक बंदी को पूर्णतः सफल बताया और कहा की पूरा राज्य इस रघुवर सरकार द्वारा बनाए गए स्थानीयता नीति के विरोध में है