जिला में अलग-अलग घटनाओं में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. पहली घटना पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के दीपना गाँव में घटी जब जलावन की लकड़ी लाने के लिए एक हीगाँव के 10 व्यक्ति मैजिक गाडी से निकले थे की गाड़ी पलटने से एक बच्चा सहित 8 लोग घायल हो गए. सबों का इलाज़ सदर अस्पताल में चल रहा है.
वहीं दूसरी तरफ महगामा प्रखंड के दुर्गापुर गाँव की बारात ले जा रही ऑटो पथरगामा थाना क्षेत्र के तरडीहा गाँव जा रही थी की रास्ते में पलटने से 4 बाराती घायल हो गए. उन्हें भी गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ उनका इलाज़ चल रहा है.