मुम्बई में 2 से 5 जनवरी तक आयोजित होने वाली फेडरेशन एंड नेशनल सबजूनियर कैरम चैंपियनशिप के लिए स्टेट टीम की घोषणा कर दी गयी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कैरम संघ के सचिव सह इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा ने बताया कि टीम में सर्वाधिक गोड्डा से छह खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। प्रदेश महासचिव मुकुल कुमार झा द्वारा जारी सूची के अनुसार फेडरेशन कप के लिए जहां कैरम क्वीन काव्य श्री और कनक बल्लभी चयनित हुई है वहीं सबजूनियर बॉयज के लिए सागर कुमार व सोल्जर कुमार तथा सबजूनियर गर्ल्स टीम में एंजेलीना सोरेन व मोनिका बास्की के नाम शामिल हैं। टीम 31 दिसम्बर तड़के 12:50 बजे आसनसोल से मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी। बताया कि सबजूनियर वर्ग में चयनित सभी चार खिलाड़ी स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल से है। इनके चयन पर झारखंड राज्य सह गोड्डा जिला कैरम संघ की अध्यक्षा डॉ. प्रभारानी प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष मनीष सिंह एवं बेथेल मिशन के निदेशक प्रणेश सोलेमन ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम को शुभकामनाएं दी है और इसे गोड्डा खेल जगत के लिए नव वर्ष का बेहतरीन तोहफा बताया है। चयनित खिलाड़ियों का जत्था शनिवार शाम भाया दुमका ट्रेन से गन्तव्य के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर राज्य महिला टीम मैनेजर विपीन चन्द्र दुबे, बेथेल के स्पोर्ट्स टीचर विभाष चन्द्र, कौस्तुभ भारद्वाज व संतोष कुमार उपस्थित थे।
